Home featured Jammu: विपक्ष के गठबंधन का नाम यह रखने पर भाजपा को एतराज

Jammu: विपक्ष के गठबंधन का नाम यह रखने पर भाजपा को एतराज

55

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि विपक्ष के गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखे जाने पर भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने कड़ा एतराज जताया। इकाई ने इसके खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का एलान किया है। बेंगलुरु में गत दिनों 26 विपक्षी दलों ने भाजपा नीत गठबंधन एनडीए के खिलाफ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) का गठन किया है। जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन देश की जनता के साथ विश्वासघात है। 2014 और वर्ष 2019 में भी विपक्ष ने ऐसे गठजोड़ बनाए गए, लेकिन भाजपा के समक्ष टिक नहीं पाए और नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने। इस गठबंधन के नाम पर विपक्ष एक बार फिर देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। हमें ही नहीं इस देश की जनता को भी विपक्ष के गठबंधन के नाम पर एतराज है। किसी भी संगठन या गठजोड़ को देश के नाम पर अपना नाम रखने का अधिकार नहीं है। अध्यक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस की सोची समझी साजिश है। यह गठजोड़ अपने मकसद में कामयाब नहीं होगा, क्योंकि इसमें शामिल हर दल का अपना एक अलग एजेंडा है। उन्होंने कहा कि अब विपक्ष के गठबंधन में पीडीपी समेत कई ऐसे दल हैं जिनका संसद में कोई प्रतिनिधि नहीं है। अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर घाटी के प्रत्येक जिले में विपक्ष के इस कथित गठजोड़ के नाम को लेकर पुलिस में एफआइआर दर्ज कराएंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने भाजपा प्रवक्ता के बयान को हास्यास्पद करार दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस भी इस गठजोड़ में शामिल है। डार ने कहा कि विपक्ष ने बहुत समझकर अपने गठजोड़ का नाम रखा है। भाजपा अगर एफआईआर दर्ज कराने का दावा कर रही है तो इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है।
भाजपा इस समय कमजोर विकेट पर है। इसलिए अब भाजपा नेता इस तरह की बातें कर रहे हैं। पीडीपी प्रवक्ता नजमुस साकिब ने कहा कि अगर भाजपा शिकायत दर्ज कराती है तो यह विपक्ष के गठबंधन को और मजबूत बनाएगी। भाजपा इस गठबंधन के कारण हिल चुकी है। पूरा देश भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति से मुक्ति पाने के लिए तैयार हो चुका है।

Previous articleJammu: 20 जिलों में विकास की निगरानी करेंगे प्रशासनिक सचिव
Next articleJammu Weather Update:जम्मू—कश्मीर में ​फिर ली मौसम ने करवट, जानिये आगे कैसा रहेगा हाल