Home featured Jammu-Kashmir : कारगिल में चार अक्तूबर को पड़ेंगे वोट, अवकाश घोषित

Jammu-Kashmir : कारगिल में चार अक्तूबर को पड़ेंगे वोट, अवकाश घोषित

333

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के लिए चार अक्तूबर को वोट थ्डले जाएंगे। इसके लिए कारगिल में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके साथ्र ही चुनाव सचिव यतींद्र मरलकार के अनुसार, इस दिन सभी सरकारी व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। अवकाश घोषित होने के चलते यहां के किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक उपक्रम में कार्यरत किसी भी व्यक्ति का दैनिक मानदेय नहीं रोका जाएगा। यदि किसी संस्थान ऐसा किया तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleJammu: कुछ इस तरह से जम्मू शहर में दिनदहाड़े महिला के गले से झपटी चेन
Next articleJ&K: राजोरी के नौशेरा सेक्टर में LoC के पास हुआ विस्फोट