Home featured Jammu: 20 जिलों में विकास की निगरानी करेंगे प्रशासनिक सचिव

Jammu: 20 जिलों में विकास की निगरानी करेंगे प्रशासनिक सचिव

68

शहर में सरकार ने जिलों में विकास की निगरानी करने के लिए प्रशासनिक सचिवों को जिला का प्रभारी सचिव बनाया है। प्रशासनिक सचिव अपने अपने जिलों में विकास कार्यमियों पर पूरी नजर रख कर सुनचित करेंगे कि उन्हें तय समय सीमा में पूरा किया जाए। सरकार ने इस संबंध में पहले जारी सभी आदेशों को निरस्त करते हुए वीरवार को नया आदेश जारी कर दिय
गृह विभाग के वित्त आयुक्त व अतिरिक्त मुख्यसचिव राज कुमार गोयल को जम्मू जिला का प्रभारी सचिव बनाया गया है। जल शक्ति विभाग के प्रमुख सचिव शालीन काबरा को रियासी, प्रशासनिक सुधार, ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख सचिव अशोक कुमार परमार को राजौरी, वन विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता को बडगाम व आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव प्रशांत गोयल को पुलवामा जिला का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

Previous articleJammu-Kashmir: 12वां जत्था रवाना, उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ‘जय बाबा बर्फानी’ का जयकारा लगाकर शुरू की यात्रा
Next articleJammu: विपक्ष के गठबंधन का नाम यह रखने पर भाजपा को एतराज