Home featured सरकार को अहम कामयाबी, दो दिन में मिली 4 गुड न्यूज

सरकार को अहम कामयाबी, दो दिन में मिली 4 गुड न्यूज

198

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप प्रतिदिन समाचार देख या अखबार पढ़ रहे होंगे तो आपको अब तक पता चल गया होगा कि पिछले दो दिन से हर जगह भारत और भारत सरकार की बातें हो रही हैं। बता दें कि दुनिया में भारत की ताकत साफ देखी जा सकती है। पिछले दिनों आए आंकड़े इस बात की गवाही दे रही हैं। इन आंकड़ो में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), पीएमआई डेटा, जीएसटी कलेक्शन और मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट शामिल है। इस बीच ये आंकड़े बताते है कि भारत जल्द ही एशिया के साथ-साथ दुनिया का भी नेतृत्व करेगा। साथ ही राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बीते 31 मई को जीडीपी के आंकड़े जारी किए हैं। इसके साथ ही जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के आंकड़ो के अनुसार देश की जीडीपी 6.1 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है। हालांकि अगर पूरे वित्त वर्ष 23 की बात करें तो जीडीपी 9.1 प्रतिशत के विस्तार के मुकाबले 7.2 प्रतिशत बढ़ी है। बता दें कि पिछले तिमाही में एग्री सेक्टर, माइनिंग सेक्टर, कंस्ट्रक्शन सेक्टर, फिन और रियल्टी सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिली थी। वहीं इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। साथ ही वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मई में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हुआ है। मई में कुल वसूल किए गए जीएसटी के राजस्व 1,57,090 करोड़ रुपये में से केंद्रीय जीएसटी 28411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 35,828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,363 करोड़ रुपये ( 41,772 रुपये आयात सहित) रहा।

Previous articleJammu Kashmir : इस समय से आएगा JK बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का परिणाम
Next articleEpaper 02-05-2023