Home featured Jammu: साइबर ठगों ने इस बड़े पूर्व अधिकारी को बिजली बिल जमा...

Jammu: साइबर ठगों ने इस बड़े पूर्व अधिकारी को बिजली बिल जमा करवाने के नाम से ठगे 2 लाख रुपए

98

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जागरूकता के बावजूद लोग साइबर ठगों (Cyber Thug) का शिकार बन रहे हैं। इसके साथ ही जम्मू के छन्नी हिम्मत इलाके में रहने वाले पूर्व आइआरएस अधिकारी का बिजली बिल जमा करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 1.74 लाख रुपये निकाल लिए। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना के बारे में पूर्व आइआरएस अधिकारी मदनलाल के बेटे अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता के मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आया कि उनका बिजली का बिल बकाया है। साथ ही उन्हें लगा कि वे बिजली भरना भूल गए हैं। एसएमएस में यह भी लिखा हुआ था कि बिल नहीं भरने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। ऐसे में अधिकारी ने संदेश में दिए गए लिंक को खोलकर संबंधित खाते में करीब 20 रुपये जमा करवा दिए। यह राशि जमा करवाते ही पूर्व अधिकारी के बैंक खाते से 1.74 लाख रुपये निकल गए। इसके साथ ही उनके मोबाइल फोन पर जब इस संबंध में संदेश आया तो उन्हें खुद के साथ ठगी होने का पता चला। इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क कर मामले के बारे में पूरी जानकारी जुटाई और पुलिस से भी शिकायत की। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अधिकारी के बैंक खाते से निकले हुए रुपये किसके खाते में गए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई लोग साइबर ठगों द्वारा भेजे गए बिजली बिल भरने के एसएमएस से ठगी के शिकार हो जाते हैं। इसके साथ ही बिजली विभाग समय-समय पर लोगों को इस प्रकार के एसएमएस के झांसे में नहीं आने की सलाह देता है, बावजूद इसके लोग अपने खून पसीने की कमाई को लुटा बैठते हैं।

Previous articleJammu: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, किसान को खेती करने से रोकने की कही बात
Next article22 घंटे से बोरवेल में मासूम, तीन साल की सृष्टि को बचाने के लिए जारी है हर संभव कोशिश