Home featured Jammu: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, किसान को खेती करने से रोकने...

Jammu: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, किसान को खेती करने से रोकने की कही बात

147

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि गांव नडी में पुलिस की मनमानी का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार किसान राज कुमार ने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ एक प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया है कि पुलिस उसे प्रताड़ित कर रही है। कहा है कि उसे अपनी ही जमीन पर खेती करने से रोका जा रहा है। किसान ने कहा कि गांव के बाहर सड़क किनारे उनकी 2 कनाल 6 मरले जमीन है, जिस पर 40 सालों से उनका परिवार खेती कर रहा है। इसके साथ ही जबकि, उस जमीन को गांव के ही कुछ लोग विवादित बता रहे हैं। कृषि योग्य जमीन सड़क किनारे होने के कारण उसकी कीमत अधिक है। इसलिए, कुछ लोगों की उस जमीन पर नजर है, और खेती करने से रोक परेशान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी जमीन पर खेतीबाड़ी कर वह परिवार का पालन पोषण करते हैं। कुछ समय पहले खेत में खाद के लिए गोबर का ढेर लगाया था। अब उसे मीरां साहिब पुलिस उठाने नहीं दे रही है। इस जमीन पर खेती न करने की कहकर डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लाते हुए समाधान की मांग की है।

Previous articleJammu: इस बस हादसे में घायल एक और यात्री की मौत
Next articleJammu: साइबर ठगों ने इस बड़े पूर्व अधिकारी को बिजली बिल जमा करवाने के नाम से ठगे 2 लाख रुपए