Home featured Jammu: अखनूर में हुए हत्याकांड से जुड़े एक मामले में जानिये यह...

Jammu: अखनूर में हुए हत्याकांड से जुड़े एक मामले में जानिये यह आया फैसला,कहा-15 दिन में सरेंडर करवाकर भेजा जाए जेल

220

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि निचली अदालत के फैसले को बहाल रखते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट की दो जजों वाली खंडपीठ ने साल 1996 में अखनूर में हुए हत्याकांड से जुड़े एक मामले में हत्यारोपित रतनलाल, धर्मपाल, बचनलाल और कमला देवी की उम्र कैद की सजा को बरकरार रखने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार आदेश में जस्टिस संजय धर और जस्टिस राजेश सेकरी ने कहा कि हत्या की इस वारदात को मृत जियालाल के घर के आंगन में रात दस बजे अंजाम दिया गया था। इसके साथ ही यह भी साफ होता है कि आरोपित ना तो जिलालाल के पड़ोसी हैं और ना ही कहीं पास में रहते हैं। ऐसे में साफ होता है कि वे अपराध करने की मंशा से मृतक के घर आए हुए थे। इसके साथ ही वे अपने साथ लोहे की रॉड व खेती में काम आने वाले कई अन्य औजार लेकर आए थे। मामले के तहत हत्यारोपित रतनलाल ने जिलालाल के सिर पर लोहे की रॉड मारी थी, जिसके बाद वह अचेत होकर गिर पड़ा था। जानकारी के अनुसार जियालाल के जमीन पर गिरने के बावजूद अन्य सभी आरोपित उसको पीटते रहे। इसके साथ ही मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की थी, लेकिन हमलावर नहीं रुके थे। बता दें कि गवाहों ने भी आरोपितों के नाम लिए हैं। खंडपीठ के पास कोई ऐसा तर्क नहीं है कि वे निचली अदालत के फैसले को बदले। खंडपीठ ने यह भी कहा कि आरोपितों को जो सशर्त जमानत दी गई है, उसे भी खारिज करते हुए सभी को 15 दिन में सरेंडर कर जेल में भेजा जाए। जानकारी के अनुसार यदि वे सरेंडर नहीं करते हैं तो उन पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleजम्मू कश्मीर में हुए बस हादसे में 10 लोगों की मौत पर जानिये क्या बोले CM योगी
Next articleजम्मू—कश्मीर में छापेमारी के दौरान 1.16 लाख के ड्रग्स के साथ 31 मोबाइल फोन किए गए बरामद