Home featured Jammu Kashmir: घाटी में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी, बेहाल हुए लोग

Jammu Kashmir: घाटी में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी, बेहाल हुए लोग

64

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम के बीच घाटी में घाटी में झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है और रविए वार को भी मौसम के यही मिजाज बने रहे। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर चिलचिलाती धूप छाई रही। तापमान आज भी सामान्य से ऊपर बना रहा और साथ ही भीषण गर्मी गर्मी का प्रकोप भी जारी रहा जिससे लोग बेहाल रहे।
इसके साथ ही श्रीनगर आज अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से गर्म क्षेत्र बना रहा। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। गौर तलब है कि बीते कई दिनों से घाटी में मौसम शुष्क बना हुआ है जबकि मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक मौसम के मिजाज इसी तरह शुष्क बने रहने तथा इस बीच इसमें कोई बड़ा परिर्वतन न आने की संभीवना जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेलसियस ऊपर 32.2 व न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेलसियस, काजीगुंड में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेलसियस ऊपर 30.2 व न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेलसियस, पहलगाम में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री सेलसियस ऊपर 26.0 व न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेलसियस, कुपवाड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेलसियस ऊपर 30.04 व न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेलसियस कुकरनाग में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेलसियस ऊपर 30.4 व न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेलसियस जबकि गुलमर्ग में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेलसियस ऊपर 19.2 व न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।

Previous articleगुलाम नबी आजाद बोले- अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में SC से आने वाला है सकारात्मक परिणाम
Next articleJammu-Kashmir: लद्दाख का पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब, दलाई लामा ने जारी की खिलाड़ियों की जर्सी