Home featured Jammu: अब कुछ इस तरह से हो रही नशीली दवा की तस्करी,...

Jammu: अब कुछ इस तरह से हो रही नशीली दवा की तस्करी, 67 हजार की गोलियां बरामद

73

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर में नशा कारोबारियों ने पुलिस व अन्य एजेंसियों से बचने के लिए प्रतिबंधित नशीली दवाओं को कूरियर कंपनियों के जरिए कश्मीर में मंगवाना शुरू कर दिया है। ड्रग कंट्रोलर विभाग ने मंगलवार को ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश करते हुए 67 हजार रुपये की 23 हजार गोलियां बरामद की हैं। इसके साथ ही ड्रग कंट्रोलर को खबर मिली थी कि हवाई जहाज के जरिए श्रीनगर में कूरियर सर्विस के माध्यम से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की एक खेप पहुंची है। इसे पकड़ने के लिए डिप्टी कंट्रोलर निगत जबीन के नेतृत्व में एक विशेष दल बनाया गया। इस दल ने एक कूरियर सर्विस के कार्यालय में छापा डाला और प्रतिबंधित नशीली दवा की एक बड़ी खेप बरामद कर ली। जानकारी के अनुसार इस खेप पर आपूर्तिकर्ता कंपनी और इसे मंगवाने वाले का नाम लिखा हुआ था। इन दोनों के खिलाफ संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleजम्मू-कश्मीर में आईबी से लेकर एलओसी तक दिखा योग का जनून
Next articleजम्मू के शाला मार अस्पताल में जानिये कौन बन रहा इलाज में बाधा, आखिर क्यू हैं मरीज परेशान