Home featured जम्मू-कश्मीर में आईबी से लेकर एलओसी तक दिखा योग का जनून

जम्मू-कश्मीर में आईबी से लेकर एलओसी तक दिखा योग का जनून

85

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जून यानिकी योग दिवस पर जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थ्के मौके पर हो रहे कार्यक्रमों में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इय बीच श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने योग कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। साथ ही जम्मू में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभी लोगों से योग करने को कहा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भी जवानों ने योग करने के साथ जिला मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उधरए पुंछ जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना की अगुवाई में छात्रोंए शिक्षकों समेत अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। जानकारी के अनुसार देश और दुनिया भर की तरह भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे जिला मुख्यालय के खेल मैदान में प्रशासन की तरफ से आयुष विभाग के सहयोग से योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चोंए शिक्षकोंए खिलाड़ियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना और डीडीसी चेयर पर्सन ताजीम अख्तर, आयुक्त यासीन एम चौधरी की अगुवाई में करो योगए रहो निरोग का संदेश दिया। खटाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को योग का संदेश दिया है। आज पूरा विश्व हमारे साथ भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए योग अपना रहा है। इसके साथ ही रियासी में योग दिवस के मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन के अधिकारियोंएडीडीसी चेयरमैन विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक साथ मिल कर योग किया। सुबह से ही लोग मौके पर जुटने लगे थे। बता दें कि उधमपुर और कठुआ जिले में भी योग दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बड़ी संख्या में लोग प्रशासन की तरफ से करवाए जा रहे कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। रियासी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक रूप से योग किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से नगर के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह योग कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न कार्यालयों के अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे। डाइट में निपुण भारत मिशन के तहत जारी जनभागीदारी कार्यक्रम में भी योग हुआ। राज हायर सेकेंडरी स्कूल में योग अभ्यास हुआ। एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर अमित गुप्ता की देखरेख में योग किया। इसमें 50 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। एनएचपीसी की तरफ से सलाल प्रोजेक्ट के अधिकारिक क्षेत्र ज्योतिपुरम में योग दिवस मनाया गया। उधमपुर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नीली नाला की एनएसएस यूनिट ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ष्मानवता के लिए योगष् विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू की। इसमें सैद्धांतिक सत्रए व्यावहारिक सत्रए पोस्टर मेकिंगए नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्यए योग विशेषज्ञोंए स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने की। इसके बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रोण् हंस राज ने कहा कि विश्व योग दिवस मनाने का उद्देश्य योग के प्राचीन अभ्यास और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। डॉण् रंजना वर्माए सहायक प्रोफेसरए योग विभागए केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू और रश्मि खजूरिया ने विभिन्न योगों का प्रदर्शन किया। उन्होंने कपाल भारतीए प्राणायामए संकल्प और ध्यान के बारे में बताया। उन्होंने सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार के आसनों और ध्यान में खुद को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाध्यापक ने स्टाफ सदस्यों ;शिक्षक और गैर.शिक्षणद्ध और छात्रों के साथ विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा छात्रों ने दैनिक जीवन में योग के लाभों को दर्शाते हुए पोस्टर और स्लोगन भी प्रदर्शित किए। इस मौके पर डॉण् राधा रानी और डॉण् स्वाति दत्त व अन्य मौजूद थे।

Previous articleजम्मू.कश्मीर में पुलिस की गुंडागर्दी, इंस्पेक्टर को धक्का मारा, एआरटीओ को गाली दी
Next articleJammu: अब कुछ इस तरह से हो रही नशीली दवा की तस्करी, 67 हजार की गोलियां बरामद