Home featured जम्मू में हाईकोर्ट को शिफ्ट करने के मामले में आई यह खबर

जम्मू में हाईकोर्ट को शिफ्ट करने के मामले में आई यह खबर

78

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के जम्मू बैंच को शिफ्ट करने के मामले पर बनी कमेटी बुधवार तय करेगी कि आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए। इसके साथ ही कमेटी ने मंगलवार को बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। कमेटी बुधवार को बैठक में सिफारिशें पेश कर देगी। बता दें हाईकोर्ट को जानीपुर से सिद्दड़ा के रैका में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसका बड़े स्तर पर वकील विरोध कर रहे हैं। 20 जुलाई को जनरल हाउस की बैठक में फैसला हुआ था कि वकीलों की कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी के कन्वीनर एडवोकेट एचसी जलमेरिया और पूर्व प्रधान एमके भारद्वाज के अलावा 15 सदस्यों की मौजूदगी में बैठक हुई। एचसी जलमेरिया ने बताया कि कुछ मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। जानकारी के अनुसार कुछ पर आज बात होगी। इसके बाद सिफारिश देंगे कि हाईकोर्ट के शिफ्ट करने का विरोध करने के लिए कौन सा रास्ता तय करना होगा। हालांकि कई वकील कमेटी से भी संतुष्ट नहीं हैं। वह अन्य वकीलों को कमेटी में शामिल करने की मांग कर रहे थे।

Previous articleJammu: महिला समेत दो फर्जी आयकर अधिकारी बनने वालों को किया गिरफ्तार
Next articleJammu: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का 24वां जत्था जम्मू से रवाना, लगातार जारी है भक्तों में उत्साह