Home featured Jammu: महिला समेत दो फर्जी आयकर अधिकारी बनने वालों को किया गिरफ्तार

Jammu: महिला समेत दो फर्जी आयकर अधिकारी बनने वालों को किया गिरफ्तार

65

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि पुलिस ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में दो नकली आयकर अधिकारियों को गिरफ्तार किया, इनमें एक महिला भी शामिल है। इस बीच, उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे साधना टाप इलाके में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से, वाहन चालक की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आज कोकरनाग स्थित ट्रेजरी कार्यालय में एक महिला और एक पुरुष खुद को आयकर अधिकारी बता दाखिल हो गए। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों के साथ बातचीत कर दस्तावेजों की जांच करने और इस दौरान उन पर कथित तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनसे उगाही का प्रयास किया। ट्रेजरी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों को उन पर संदेह हुआ और उन्होंने उसी समय पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस पर दोनों तथाकथित आयकर अधिकारियों ने वहां से फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान उजमा सैयद निवासी कुजर कुलगाम और अबरार अहमद थाग निवासी हजरतबल जंगलात मंडी कोकरनाग के रूप में हुई है।

Previous articleJammu-Kashmir: ‘हम LOC पार कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर भविष्य में करेंगे
Next articleजम्मू में हाईकोर्ट को शिफ्ट करने के मामले में आई यह खबर