Home featured Jammu: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का 24वां जत्था जम्मू से रवाना,...

Jammu: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का 24वां जत्था जम्मू से रवाना, लगातार जारी है भक्तों में उत्साह

64

जम्मू—कश्मीर में मौसम में बदलाव के बाद भी लगातार शिवभक्तों में अमरनाथ यात्रा को लेकर उत्साह जारी है! भोलेनाथ के जयघोष लगाते हुए बुधवार तड़के जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से अब तक का सबसे छोटा जत्था रवाना हुआ। बुधवार को 24वें जत्थे में जम्मू से 2372 श्रद्धालु पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे श्रद्धालुओं का यह जत्था 103 छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर रवाना हुआ। श्रद्धालुओं के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ियां भी रवाना हुई। 24वें जत्थे में रवाना हुए इन श्रद्धालुओं में पहलगाम मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बालटाल की तुलना में अधिक रही। यात्रा के शुरू होने के 24 दिन बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अब कुछ कमी देखने को मिल रही है। जम्मू से अब तक एक जत्थे में सबसे अधिक नौ हजार से अधिक श्रद्धालु रवाना हुए थे और बुधवार को अब तक का सबसे छोटा जत्था रवाना हुआ।
यात्रा के पहले 23 दिनों में साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके है। जम्मू में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को देखते हुए शालामार स्थित महाजन हाल में स्थापित तत्काल पंजीकरण केंद्र भी बुधवार को बंद कर दिया गया। बिना पंजीकरण पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू जिला प्रशासन की ओर से इस बार तीन पंजीकरण केंद्र स्थापित किए गए थे।महाजन हाल के अलावा रेलवे स्टेशन स्थित पंचायत घर व वैष्णवी धाम में तत्काल पंजीकरण की व्यवस्था है। जबकि सरस्वती धाम में श्रद्धालुओं को टोकन जारी हो रहे हैं। इसके अलावा साधू-संतों के लिए परेड के गीता भवन व पुरा

Previous articleजम्मू में हाईकोर्ट को शिफ्ट करने के मामले में आई यह खबर
Next articleJammu: अमरनाथ यात्रा के 26वें दिन 11 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन