Home featured Jammu: श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में ड्राइवर समेत चार...

Jammu: श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में ड्राइवर समेत चार लोग घायल

78

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। इसके साथ ही दरअसल, सिमरोली के पास अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु हादसे काा शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, समरोली के पास अमरनाथ श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार अमरनाथ तीर्थयात्री और कार चालक घायल हो गए हैं। वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में उत्तर प्रदेश के चार अमनराथ श्रद्धालु व कार चालक घायल हो गए हैं। घायलों को ऊधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू से रवाना हुए अमरनाथ यात्रियों के बालटाल मार्ग से यात्रा ीकरने वाले काफिले में शामिल कार नंबर एचआर26सीए5929 सुबह 6.10 बजे ऊधमपुर जिला के समरोली इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से अनियंत्रित कार सड़क किनारे पैरापिट से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के फोरन बाद कार्रवाई में ीशामिल सुरक्षाकर्मियों व समरोली इलाके में सुरक्षा में तैनात पुलिस व सीआरपीएफ के जवान फौरन मदद के लिए पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने राहत व बचाव कार्य कर कार में सवार चार अमरनाथ यात्रियों को बाहर निकाल कर ऊधमपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि कार चालक को चिनैनी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Previous articleAmarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के भक्तों से हर और गुलजार हुए जम्मू-कश्मीर के बाजार
Next articleजम्मू-कश्मीर में फल-सब्जियों की हो रही जमाखोरी, कुछ इस तरह से तीन गुना अधिक दाम में हो रही बिक्री