Home featured Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के भक्तों से हर और गुलजार हुए...

Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के भक्तों से हर और गुलजार हुए जम्मू-कश्मीर के बाजार

83

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि अमरनाथ यात्रियों से शहर के बाजार गुलजार हैं। रघुनाथ बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालु खरीदारी कर रहे हैं। यात्रियों का लोड बढ़ने से शहर के अधिकांश होटल भी पैक रहे। स्थानीय धार्मिक स्थलों बावे वाली माता मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर आदि में भी भक्त माथा टेकने पहुंच रहे हैं। शहर के रघुनाथ बाजार, सिटी चौक, ज्यूल चौक, भगवती नगर, गुम्मट, रेजिडेंसी रोड, शालामार, पुरानी मंडी आदि स्थानों पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ी है। रघुनाथ बाजार बिजनेसमैन एसोसिएशन के प्रधान संजय गुप्ता ने बताया कि खासतौर पर यात्रा रुकने पर बाजार में रौनक बढ़ी है। हालांकि मंगलवार को यात्रा बहाल होने पर शहर के बाजारों में यात्रियों की आमद कर रही। ऑल जम्मू होटल एसोसिएशन के प्रधान पवन गुप्ता ने बताया कि यात्रा रुकने पर शहर के अधिकांश होटल यात्रियों से पैक रहे। सभी होटल प्रबंधनों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी यात्री से अधिक किराया न वसूला जाए। शहर में ही करीब 350 होटल हैं। अमरनाथ यात्रा से होटल व्यवसाय को गति मिली है।

Previous articleEpaper 30-06-2023
Next articleJammu: श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में ड्राइवर समेत चार लोग घायल