Home featured जम्मू-कश्मीर में फल-सब्जियों की हो रही जमाखोरी, कुछ इस तरह से तीन...

जम्मू-कश्मीर में फल-सब्जियों की हो रही जमाखोरी, कुछ इस तरह से तीन गुना अधिक दाम में हो रही बिक्री

66

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह हपंजाब व हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई रास्ते बंद हैं। बीते चार दिन से जम्मू-कश्मीर में इन राज्यों से आने वाली फल-सब्जियां जम्मू नहीं पहुंच रहीं। यहां तक कि दिल्ली की आजादपुर मंडी से भी आपूर्ति बंद है। इसके साथ ही ऐसे में प्रदेश में फल-सब्जियों के तीन गुना अधिक वसूले जा रहे हैं। फल-सब्जी विक्रेताओं ने जमाखोरी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मूली, तोरीऔर घिया जैसी सामान्य सब्जियां भी 80 रुपये प्रति किलो बेची जा रही हैं। चार दिन पहले 100 रुपये किलो बिक रहे टमाटर के दाम भी अब 160 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए है। जानकारी के अनुसार मटर भी 150 से 200 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। गोभी, कड़म और पालक जैसी सब्जियों की बाजार में भारी किल्लत है। फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। केला 100 रुपये दर्जन, सेब 250 से 350 रुपये प्रति किलो, मोसमी 100 रुपये किलो बेचा जा रहा है। इसके अलावा अनार 150 से 170 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। बता दें कि फल सब्जी कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि जब तक पंजाब, हिमाचल और दिल्ली से सप्लाई नहीं आती, तब तक दाम ज्यादा रहेंगे।

Previous articleJammu: श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में ड्राइवर समेत चार लोग घायल
Next articleज्योति मौर्य प्रकरण: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी गाज, किया गया निलंबित