Home featured Jammu: इंटरनेट पर गेम खेल कर रुपये कमाने वाली इस फर्जी मोबाइल...

Jammu: इंटरनेट पर गेम खेल कर रुपये कमाने वाली इस फर्जी मोबाइल फोन ऐप को लेकर साइबर सैल की लोगों से अपील

76

साइबर सैल जम्मू ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की है कि इंटरनेट मीडिया पर गेम खेल कर मोटी कमाई करने का झांसा देनी वाली किसी भी मोबाइल फोन ऐप को अपने फोन पर डाउनलोड़ ना करे। ऐसे करने से लोगों के बैंक खाते खाली हो सकते है। हाल ही में साइबर सैल के पास कई शिकायतें मिली है कि आन लाइन ठगी करने वाले ठगों ने लोगों को धोखे से उनके फोन पर ऐसी ऐप को डलवा दिया जिसका फोन में आते ही उनके खून पसीने की कमाई हाथ से निकल गई। बीते कुछ दिनों क्रिकेट मैचों पर धनराशि लगाने वाली कई मोबाइल फोन ऐप चर्चा में आई थी। इस बात का लाभ उठा कर साइबर ठगों ने अपनी तरीका निकाल कर लोगों को ठगना शुरू किया है। जिसके चलते लोगों के फोन पर एसएमएस आ रहे कि जिसमें एक लिंक दिया हुआ है। एसएमएस में लिखा होता है कि आप हमारी इस मोबाइल फोन ऐप को डाउनलोड़ कर उसमें गेम खेल कर करोड़ों रुपये कमा सकते है। लोग जैसे ही लिंक को खोलते है तो उनका फोन हैक हो जाता है और साइबर ठग लोगों के बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते है। साइबर ठग उपभोक्ताओं से फोन पर लिंक भेज कर ऐसा ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं जो रिमोट एक्सेस के लिए बनाया गया है। ऐप डाउनलोड करते ही उपभोक्ता से 9 अंकों का एक कोड मांगा जाता है। कोड मिलते ही साइबर ठग उपभोक्ता का मोबाइल एक्सेस कर लेते हैं। मोबाइल को हैक कर वे उनके खाते से रकम उड़ा लेते हैं। मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए कोई भी सरकारी विभाग अपना ई-लिंक नहीं भेजता। यदि कोई विभाग के नाम पर ई-लिंक पर जानकारी मांगता है तोना दे। -किसी भी फोन काल पर चाहे वह अपने को बैंक कर्मी बता कर पास आपका नाम, मोबाइल नंबर, खाता संख्या आदि की जानकारी मांगे तो उसे ना दे। -ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे ओएलएक्स, क्विकर, फेसबुक आदि पर उपलब्ध सामान की खरीदारी करते समय कोई भी अग्रिम भुगतान न करें। -एटीएम से पैसा निकालते समय हमेशा एटीएम कार्ड अकेले में प्रयोग करें, न तो किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद लें और न ही किसी को अपना कार्ड दें। -कभी भी ऑनलाइन किसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर न खोजें, साइबर अपराधी अक्सर गलत नंबर अलग-अलग बेवसाइट पर अपलोड करते हैं। जैसे ही आप उन्हें काल करते हैं आप उनके झांसे में फंस जाते हैं।

Previous articleजम्मू में बरस रहे बादल, उमस से लोगों को मिल रही राहत, जानिये अगले 24 घंटों तक कैसे रहने वाला है मौसम
Next articleJammu: एचओडी की प्राइवेट प्रेक्टिस पर प्रतिबंधों को लेकर आई यह खबर