Home featured जम्मू कश्मीर में फिर तपिश का अहसास, आज कुछ हिस्सों में बारिश

जम्मू कश्मीर में फिर तपिश का अहसास, आज कुछ हिस्सों में बारिश

73

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू.कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने से फिर जातपिश का अहसास हुआ है। इसके साथ ही हालांकि बीते सोमवार को हुई बारिश से अभी भीषण गर्मी से राहत बनी हुई है। लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार आगामी दिनों में लगभग मौसम के साफ रहने से तापमान में वृद्धि होगी। बुधवार को कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। जम्मू में मंगलवार की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई। दिन चढ़ने के साथ गर्मी ने तेवर दिखाए। दोपहर को तीखी धूप के बीच तपिश का अहसास हुआ। जानकारी के अनुसार हालांकि भीषण गर्मी से राहत रही। जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 2ण्6 डिग्री गिरकर 35ण्1 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 25ण्1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में दिन का तापमान 28ण्0ए बटोत में 27ण्1ए कटड़ा में 31ण्8 और भद्रवाह में 28ण्0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर में मौसम साफ रहने से तपिश बढ़ी है। राजधानी श्रीनगर में दिन का तापमान 30ण्2ए पहलगाम में 25ण्8 और गुलमर्ग में 19ण्7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में बीती रात का न्यूनतम तापमान 7ण्4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Previous articleJammu-Kashmir: बेीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज राहुल गांधी पर किया थ यह ट्वीट
Next articleJammu: शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे बाप.बेटे, बहा ले गई जलधारा