Home featured Adipurush यहा हुई बैन, हिंदू संगठनों का बवाल

Adipurush यहा हुई बैन, हिंदू संगठनों का बवाल

67

आपकी जानकारी के लिए फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद से उसके डायलॉग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि फिल्म पर कई जगह बैन लगाने की मांग हो रही है और कई जगह बैन लगा दिया गया है। इसके साथ ही बीते दिन महाराष्ट्र के पालघर स्थित नालासोपारा के एक मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने खूब हंगामा किया। साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स में चल रही फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग ही रोक दी। फिल्म रोके जाने के बाद वहां हंगामा मच गया और मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ उनकी खूब बहस भी हुई। कार्यकर्ताओं ने इसके बाद वहां जय श्री राम के लगाए नारे भी लगाए। इसके बाद शो रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग विवाद के बाद नेपाल की राजधानी में सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, पर्यटन शहर पोखरा में भी इसपर बैन लगाया गया है।काठमांडू के महापौर शाह ने कहा कि काठमांडू के सभी फिल्म हॉल से हिंदी या बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग को हटा दिया गया है और उन्हें हॉलीवुड और नेपाली फिल्मों के साथ बदल दिया है। मेयर ने फिल्म आदिपुरुष में सीता को भारत की बेटी बताने पर आपत्ति जताई और इसे ठीक करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। वहीं, नेपाल सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई है। इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग को लेकर हुए विवाद के बाद फिल्म मेकर्स और राइटर्स बैकफुट पर आ गए हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर की चौतरफा फजीयत के बाद उन्होंने ट्विटर पर सफाई देते हुए एलान किया कि मेकर्स फिल्म से विवादित डायलॉग को बदलेंगे।

Previous articleJammu-Kashmir: जमीन विवाद को लेकर एक व्‍यक्ति की हत्‍या, 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
Next articleJ&K: क्राइम ब्रांच ने रिटायर्ड टीएसओ के घर पर की छापामारी, जानिये क्या कुछ आ रहा सामने