Home featured जम्मू-कश्मीर में जंबू जू में प्रवेश के लिए इस दिन से ​देने...

जम्मू-कश्मीर में जंबू जू में प्रवेश के लिए इस दिन से ​देने होंगे पैसे, जानवर न होने से लोग हो रहे मायूस

79

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंबू-जू में जानवरों और पक्षियों को करीब से देखने का शौक रखने वालों को 28 जून के बाद टिकट के लिए जेब ढीली करनी होगी। उप राज्यपाल की घोषणा के मुताबिक एक माह की निशुल्क टिकट की अवधि खत्म होने में थोड़े दिन ही बचे हैं। इसके साथ ही जू में रोजाना औसतन 1200 से 1500 लोग पहुंच रहे हैं, जबकि पिछले दो रविवार के दिन ही 11000 से अधिक लोग पहुंचे हैं। आगामी मौसम में बदलाव आने पर जू में लोगों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। जुलाई में दूसरे राज्यों से जू में जानवरों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जू की एंट्री के लिए निशुल्क टिकट होने के कारण लोगों की भीड़ पहुंच रही है। हालांकि तापमान अधिक होने के कारण अभी जू में पर्याप्त जानवर नहीं हैं। जानकारी के अनुसार जुलाई में गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, चिन्नेई आदि से एक जोड़ी शेर, एक जोड़ी बब्बर शेर, आठ मगरमच्छ, चीता, ब्लैक बक सहित अन्य जानवर लाए जाएंगे। जू में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 10 ई-रिक्शा लगाए गए हैं। इसके साथ ही बैटरी कार को फिलहाल बंद रखा गया है। जू-प्रशासन का तर्क है कि बैटरी कार पर अभी लोड रहने के कारण ई-रिक्शा की सेवाएं ली जा रही हैं। जंबू-जू के वार्डन अमित शर्मा का दावा है कि अगस्त तक सभी जगहों से जानवरों को जू में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पर्याप्त जानवर होने से लोगों की भीड़ बढ़ेगी।

Previous articleजम्मू में हुआ दिल दहलाने वाली हत्या, फेसबुक पर लाइव आकर कुल्हाड़ी से काटा एक व्यक्ति
Next articleजेके हाईकोर्ट ने विचाराधीन कैदी की हत्या मामले में सरकार को दिया यह बड़ा निर्देश