Home जम्मू और कश्मीर कश्मीर Jammu: पुलिस ने मृतक कारोबारी का मोबाइल कब्जे में लिया, शुरू की...

Jammu: पुलिस ने मृतक कारोबारी का मोबाइल कब्जे में लिया, शुरू की जांच, जानिये क्या है पूरा मामला

109

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांव लसवाड़ा में कारोबारी सौदागर मल (48) पुत्र वरयाम चंद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लिया है। मामले को सुलझाने के लिए कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। लास्ट लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही बता दें कि शनिवार को विश्वकर्मा वर्कशॉप के मालिक सौदागर मल का शव गांव से लगभग आधा किमी दूर खेत में पेड़ से लटका मिला था। परिजनों और ग्रामीणों ने इसे हत्या करार दिया है। जबकि, पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की है। मृतक के भाई जोगिंदर ने बताया कि सौदागर मल शुक्रवार शाम करीब 4 बजे परिवार को किसी जरूरी काम से जाने की बात कहकर घर से निकले थे। वह रात को 10 बजे तक घर नहीं आए तो तलाश शुरू कर दी। पुलिस को भी जानकारी दी। इसके साथ ही शनिवार सुबह पता चला कि भाई का शव पेड़ से लटका है। घटनास्थल से कुछ दूर भाई की स्कूटी सड़क पर खड़ी थी। उन्होंने आशंका जताई कि भाई ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उन्हें मार कर पेड़ पर लटकाया गया है। क्योंकि, पेड़ पर लटके शव के दोनों पैरों में चप्पल थीं। कैसे हो सकता है कि कोई व्यक्ति आत्महत्या करे और उसके पैरों से चप्पल न गिरे। उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है।

Previous articleजम्मू कश्मीर में बदल रहा मौसम का दौर, जानिये कैसा रहेगा आगे का हाल
Next articleJammu-Kashmir: जांच के दायरे में जम्मू-कश्मीर के 28 हजार सरकारी कर्मचारी, लगभग 405 के खिलाफ FIR भी दर्ज