Home featured जम्मू कश्मीर में तीन साल बाद महबूबा मुफ्ती को जारी हुआ पासपोर्ट

जम्मू कश्मीर में तीन साल बाद महबूबा मुफ्ती को जारी हुआ पासपोर्ट

98

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ( पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को तीन साल बाद पासपोर्ट जारी किया गया है। एक नीति खबर से बातचीत करते हुए महबूबा मुफ्ती ने इस बात की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि उन्हें पासपोर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस साल मार्च में पासपोर्ट प्राधिकरण को पीडीपी प्रमुख को नया यात्रा दस्तावेज जारी करने के बारे में तीन महीने के भीतर फैसला करने को कहा था। इसके साथ ही उनके पासपोर्ट की अवधि 2019 में समाप्त हो गई थी और तब से वह इसके नवीनीकरण की मांग कर रही थीं। नया पासपोर्ट 1 जून 2023 से 31 मई 2033 तक वैध है। साथ ही इस साल फरवरी में महबूबा मुफ्ती ने पासपोर्ट जारी करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा था कि वह अपनी 80 वर्षीय मां को तीर्थ यात्रा पर मक्का ले जाने के लिए पिछले तीन साल से इसका इंतजार कर रही हैं। जानकारी के अनुसार यह पासपोर्ट ऐसे समय में जारी हुआ है जब दो दिन बाद जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में महबूबा की बेटी इल्तिजा की याचिका पर सुनवाई होनी है। साथ ही इल्तिजा ने पासपोर्ट कार्यालय द्वारा उसे देश-विशिष्ट पासपोर्ट देने के फैसले को लेकर याचिक दायर की है।

Previous articleजम्मू-कश्मीर के दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत और नौ लोगों के घायल होने की आ रही खबर
Next article