Home featured जम्मू—कश्मीर में इस मामले में पीछड़ रहे 12वीं की परीक्षा देने वाले...

जम्मू—कश्मीर में इस मामले में पीछड़ रहे 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र

160

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह ​है कि जम्मू कश्मीर में बारहवीं कक्षा की परीक्षा दे चुके छात्र इस समय देश के प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कालेजों में दाखिलों से पिछड़ रहे हैं और इसका कारण उनका अभी तक परिणाम घोषित नहीं होना है। इस समय कई प्रोफेशनल कालेज दाखिलों के लिए काउंसलिंग कर रहे हैं लेकिन जम्मू कश्मीर के छात्र उसमें भाग नहीं ले पा रहे हैं। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने अभी तक बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित नहीं किए हैं। परिणाम में देरी के पीछे प्रदेश के हार्ड जोन में देरी से समाप्त हुई परीक्षाएं बताई जा रही है। जम्मू कश्मीर के दो भागों में बांटे जाने और उसमें से लद्दाख को अलग किए जाने के बाद भी लद्दाख जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड के अधीन ही रखा गया है। जानकारी के अनुसार जहां जम्मू कश्मीर के हार्ड जोन में पंद्रह मई को परीक्षाएं समाप्त हुई थी तो वहीं लद्दाख के में 23 मई को आखिरी परीक्षा हुई थी। जम्मू के समर जोन में तो बारहवीं कक्षा की परीक्षा का समापन दो अप्रैल को ही हो गया था, लेकिन पूरे दो महीने बीत जाने के बाद भी परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि परीक्षा परिणाम चालीस से पैंतालीस दिन में जारी हो जाता है लेकिन इस बार पूरे प्रदेश का एक साथ परिणाम घोषित किए जाने के कारण इसमें देरी हो रही है। उधर प्लस टे लेक्चरर फोरम ने भी परिणाम में देरी को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही फोरम के प्रधान प्रदीप सिंह रकवाल का कहना है कि इससे हमारे बच्चे प्रोफेशनल कालेजों में दाखिलों से वंचित रह जाएंगे। अभिभावक भी परेशान हैं क्योंकि उनके पास बच्चों का परिणाम नहीं है। बता दें कि ऐसे में वे भी उन कालेजों में अभी दाखिलों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, सीयूइटी की परीक्षा बच्चे दे रहे हैं लेकिन प्रोफेशनल कालेजों में दाखिलों के लिए अलग प्रक्रिया है। जानकारी के अनुसार वहीं बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर परीक्षित मन्हास का कहना है कि हमारा प्रयास एक सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित करने का है।बोर्ड जल्द ही परिणाम घोषित करेगा।

Previous articleJammu : कुछ इस तरह से बाइक सवार झपटमारों ने लूटी महिला के कान की बाली
Next articleस्क्यू ऑपरेशन खत्म, अबतक 280 लोगों की मौत; जानिये और क्या कुछ आ रहा सामने