Home featured Jammu Kashmir : सुरक्षाबलों ने पुंछ में एक व्‍यक्ति से पिस्‍तौल की...

Jammu Kashmir : सुरक्षाबलों ने पुंछ में एक व्‍यक्ति से पिस्‍तौल की बरामद

56

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्‍मू और कश्‍मीर के पुंछ जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने एक व्‍यक्ति के कब्‍जे से पिस्‍तौल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही आरोपित की पहचान मेंढर तहसील के भाटीधर गांव के मोहम्मद शब्बीर अंजुम के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि एसके ब्रिज के पास कुनैइयां इलाके में नियमित जांच के दौरान सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति की हरकत देखी। सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ने पर अंजुम ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार जब आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सुरक्षाकर्मियों ने पिस्‍तौल जब्‍त करके उसको पुंछ पुलिस स्‍टेशन के हवाले कर दिया। स्वतंत्रता दिवस पर शरारती तत्वों की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए पूरा जम्मू संभाग इस समय हाई अलर्ट पर है। जम्मू संभाग में मौजूदा समय पुलिस के साथ सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ व अन्य अर्ध सैनिक बलों ने भी विभिन्न जगहों पर मोर्चों को संभाल लिया। चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं। स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षित बनाने के लिए इस समय सैनिक नींद, भूख, प्यास को भूल कर दुश्मन पर त्वरित प्रहार करने का एक मौका तलाश रहे हैं। देश की खातिर मर मिटने का जज्बा रखने वाले ये सैनिक हर दिन यह तैयारी करते हैं कि दुश्मन से सामना होने पर उसे जिंदा वापस नहीं जाने देंगे। दुश्मन को इसका अंदाजा नहीं है कि नियंत्रण रेखा पर फैंसिंग के साथ आधुनिक उपकरणों की एक अदृश्य दीवार है।

Previous articleश्रीनगर में निकाली गई तिरंगा रैली, LG भी हुए शामिल
Next articleडीएसपी मोहन व जांबाज अजय को वीरता पदक, लश्कर कमांडर को किया था ढेर