Home featured डीएसपी मोहन व जांबाज अजय को वीरता पदक, लश्कर कमांडर को किया...

डीएसपी मोहन व जांबाज अजय को वीरता पदक, लश्कर कमांडर को किया था ढेर

73

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इन 76 जांबाजों को वीरता उत्कृष्ट सेवा और विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित करेगा। इनमें 55 पुलिस कर्मियों को वीरता व 20 को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक और एक पुलिस अधिकारी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल दिया जाएगा। राष्ट्रपति पुलिस मेडल पाने वाले कश्मीर के एसएसपी (सीआइडी) मोहम्मद अल्ताफ मीर जम्मू कश्मीर पुलिस के अकेले अधिकारी जम्मू कश्मीर पुलिस के 76 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस मेडल। इसके साथ ही एसएसपी (सीआइडी) मोहम्मद अल्ताफ मीर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से लोहा लेने वाले और देश-दुनिया में महसूस की जा रही बदलाव की बयार के मुख्य नायकों यानि जम्मू कश्मीर पुलिस के 76 अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। बता इनमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर फैयाज वार को मुठभेड़ में मार गिराने वाले डीएसपी मोहन शर्मा व दक्षिण कश्मीर में कई मुठभेड़ों में अहम भमिका निभाने वाले प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर अजय सूदन भी शामिल हैं। दोनों को वीरता पदक दिया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय इन 76 जांबाजों को वीरता, उत्कृष्ट सेवा और विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित करेगा। इनमें 55 पुलिस कर्मियों को वीरता व 20 को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक और एक पुलिस अधिकारी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल दिया जाएगा। राष्ट्रपति पुलिस मेडल पाने वाले कश्मीर के एसएसपी (सीआइडी) मोहम्मद अल्ताफ मीर जम्मू कश्मीर पुलिस के अकेले अधिकारी हैं। वहीं मेडल पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बधाई है।

Previous articleJammu Kashmir : सुरक्षाबलों ने पुंछ में एक व्‍यक्ति से पिस्‍तौल की बरामद
Next articleघर के बरामदे में मिला मां का शव, बड़े बेटे और पत्नी पर हत्या का आरोप