Home featured श्रीनगर में निकाली गई तिरंगा रैली, LG भी हुए शामिल

श्रीनगर में निकाली गई तिरंगा रैली, LG भी हुए शामिल

54

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू—कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा रैली को रवाना किया। रैली डल झील के किनारे से होते हुए एसकेआईसीसी से बॉटनिकल गार्डन तक निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे गूंजे। इसके साथ ही रैली में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के आसमान में हर तरफ तिरंगे लहरा रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने कश्मीर के लोगों के दिलों में एकता का जोश भर दिया है। जानकारी के अनुसार आज घाटी के युवा अपने हाथों में तिरंगे को शान से उठा रहे हैं। उपराज्यपाल ने कहा, ‘मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा लोगों में एकजुटता की भावना को और बढ़ा रही है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी तिरंगा रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस बात पर गर्व महसूस हो रहा है कि वे भी आज ‘तिरंगा रैली’ का हिस्सा बने। पिछले साल की तुलना में इस साल की रैली बड़ी थी। साथ ही हम देश में शांति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, ताकि प्रदेशवासी बिना किसी डर के आजादी के इस पर्व को मना सकें। इससे पहले आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पुलिस ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।

Previous articleSrinagar में तेंदुए की चार खालें बरामद, आठ आरोपितों को किया गिरफ्तार
Next articleJammu Kashmir : सुरक्षाबलों ने पुंछ में एक व्‍यक्ति से पिस्‍तौल की बरामद