Home Uncategorized टमाटर के भाव उछले, मुरादाबाद थोक मंडी में 240 रुपये किलो की...

टमाटर के भाव उछले, मुरादाबाद थोक मंडी में 240 रुपये किलो की दर से बिक रहा

66

मुरादाबाद में टमाटर का भाव मंडी में एकाएक फिर बढ़ गया है। थोक मंडी में ही पिछले 24 घंटे में 50 से 70 रुपये प्रति किलो तक में इजाफा हुआ है। वहीं फुटकर बाजार में दूनी कीमत तक का इजाफा एक दिन में हुआ। कुछ दिन तक टमाटर के दाम कम होने के बाद फिर इसमें एकाएक आए उछाल ने आम आदमी का बजट गड़बड़ा दिया है। इसकी कीमत को फिर कम करने के लिए मंडी प्रशासन बृहस्पतिवार से फिर मंडी में स्टाल लगाकर 100 रुपये प्रति किलो की दर से करीब एक क्विंटल तक टमाटर की बिक्री करेगा। पिछले करीब एक माह से लोग टमाटर की बढ़ी कीमतों को लेकर परेशान हैं। इसे कम करने के लिए शासन के निर्देश पर पिछले दिनों करीब एक सप्ताह तक मंडी समिति ने स्टाल लगाकर 80-100 रुपये प्रति किलो तक टमाटर बेचा, जिसके बाद टमाटर के भाव कुछ नीचे हुए थे, लेकिन फिर कीमत में इजाफा होने लगा है। शहर की मझोला मंडी में मंगलवार को टमाटर थोक के भाव में 150 से 170 रुपये तक बिका था। जिसे फुटकर सब्जी व्यापारियों ने 180 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा। बुधवार को मझोला मंडी में 240 रुपये प्रति किलो की दर से थोक में टमाटर बिका। जिसे फुटकर विक्रेताओं ने 270 से 300 रुपये प्रति किलो तक बेचा। मंडी प्रशासन का कहना है कि देहरादून व हिमांचल आदि स्थानों से आने के कारण टमाटर महंगा बिक रहा है। फुटकर सब्जी विक्रेता प्रिंस, रोहन, सर्वेश व करीम ने बताया कि मंडी में अच्छा टमाटर 250 रुपये प्रति किलो की दर से मिला है। जिसे 270 से लेकर 300 रुपये तक बेचा गया है। मंडी निरीक्षक महादेवी का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह फिर से मंडी समिति की ओर से टमाटर का स्टाल लगाया जाएगा। जहां 100 रुपये प्रति किलो की दर से करीब एक क्विंटल टमाटर बेचा जाएगा।

Previous articleJammu and Kashmir: स्मार्ट मीटर को लेकर JKAP ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
Next articleJammu: ससुराल में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, जानिये क्या कुछ आ रहा सामने