Home featured सात दिन में 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए मचैल माता...

सात दिन में 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए मचैल माता के दर्शन

66

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि किश्तवाड़ से लेकर मचैल माता के दरबार तक माता के जयकारों से गूंज रहा है। इसके साथ ही दिनोंदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को 1190 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में माथा टेका। अभी तक सात दिन में 18,186 श्रद्धालु माता चंडी के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। अभी जैसे-जसे अगस्त महीना शुरू हो जाएगा यात्रियों का आना भी और बढ़ जाएगा। साथ ही सोमवार को यात्रियों के लिए खुशखबरी का दिन था, क्योंकि कुंडेल से माऊ तक तो गाड़ी का सफर है और माऊ से चशोती तक की सड़क से मशीन आर-पार हो गई है, जिसमें कुछ यात्री वहां से पार हुए, लेकिन शायद अभी एक या दो दिन उस रास्ते को साफ करने में लग जाएंगे। क्योंकि अगर यात्री इस रास्ते से चलना शुरू हो गए तो काम करना मुश्किल हो जाएगा। यह यात्रियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि अब यात्री कुंडेल से चशोती एक घंटे में पहुंचेंगे, जबकि कुंडेल से पुराने रास्ते से जाने के लिए ढाई से तीन घंटे लगते थे और काफी चढ़ाई थी। लेकिन अब ना रही चढ़ाई और ना ही आएगी कोई परेशानी। अब मचेल तक पूरे रास्ते में सिर्फ हमोरी गांव की आधा किलोमीटर के करीब चढ़ाई है बाकी पूरा रास्ता मैदानी हो चुका है और आराम से यात्री जा सकते हैं। बता दें कि माऊ का रास्ता खुल जाने पर हेलीकॉप्टर कंपनियों के लोग भी आराम से बैठ गए हैं। अभी से ही हेलीकॉप्टर की बुकिंग में काफी कमी देखने को मिल रही है। हालांकि कंपनियों ने रेट कम करने की भी बात कही है लेकिन फिर भी लोग हेलीकॉप्टर से जाना पसंद नहीं कर रहे हैं। साथ ही रास्ता खुल जाने का जब लोगों को पता चलेगा तो लगता है कि वही लोग हेलीकॉप्टर के जरिए जाएंगे जो बिल्कुल ही नहीं चल सकते और माता के दरबार में जाने के इच्छुक हैं। इसके साथ ही यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब लंगरों की भी बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को शालीमार में लंगर शुरू हुआ था। अब गुलाबगढ़ में दो लंगर हो गए हैं और एक माऊ में शुरू हो रहा है। उसके बाद 5 अगस्त से हमोरी गांव में भी माता का लंगर शुरू हो जाएगा। ऐसे में यात्रियों को किसी भी किस्म की कोई परेशानी नहीं रहेगी।

Previous articleJammu: पुलिस ने 11 जगहों पर की छापेमारी, इस मामले में की गई कार्रवाई
Next articleJ&K: अगस्त की शुरुआत के साथ ही तप रहा जम्मू के साथ कश्मीर, आज भी बताए जा रहे बारिश के आसार