Home featured Jammu: पुलिस ने 11 जगहों पर की छापेमारी, इस मामले में की...

Jammu: पुलिस ने 11 जगहों पर की छापेमारी, इस मामले में की गई कार्रवाई

62

आपकी जानका राष्ट्रीय जांच एजेंसी और जम्मू कश्मीर पुलिस का काउंटर इंटेलिजेंस विंग द्वारा संयुक्त रूप से श्रीनगर, बांडीपोरा, पुलवामा, अनंतनाग और सोफिया में 11 जगहों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई कश्मीर में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क से संबंधित दर्ज एक मामले में हो रही है। कश्मीर घाटी में आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए तथाकथित मानवाधिकार झंडाबरदार एनजीओ के माध्यम से भी फंडिंग हो रही है। साथ ही एनजीओ के जरिए न सिर्फ अलगाववादी संगठनों की बल्कि जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के स्थानीय आतंकियों को भी वित्तीय मदद प्रदान करने के अलावा उनके पक्ष में नरेटिव तैयार किया जा रहा है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इसी नेटवर्क के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस विंग और प्रदेश जांच एजेंसी एसआइए के साथ मिलकर मंगलवार को घाटी के पांच जिलों में 11 जगहों पर तलाशी ली है। संबधित सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर,बडगाम, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां में आज सुबह एक साथ 11 जगहों पर छापेमारी हुई है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर के बोनपोरा बटमालू में जुबैर सिद्दीक डार के घर में तलाशी ली गई है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। कापोरेटिव कालौनी पीरबाग बडगाम में अरशिद अंद्राबी के घर तलाशी ली गई है। कंठबाग करालपोरा मे एडवोकेट परवेज अहमद शेख और करालपोरा कुपवाड़ा में सलीम अहमद मलिक के घर एनआइए ने छापा डाला है। पुलवामा, शोपियां में भी एनआइए की प्रदेश जांच एजेंसी के अधिकारियों संग छापेमारी की कार्रवाई जारी है।उन्होंने बताया कि कुछ पंजीकृत और गैर पंजीकृत एनजीओ कश्मीर में जनकल्याण की गतिविधियों के नाम पर देश विदेश में चंदा जमा कर रही हैं और इस पैसे का इस्तेमाल कश्मीर घाटी में जैश ए मोहम्मद, लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों के लिए हो रहा है।

Previous articleजम्मू कश्मीर: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर IED हुई बरामद, बम निरोधक दस्ता ने किया निष्क्रिय
Next articleसात दिन में 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए मचैल माता के दर्शन