Home featured Jammu: सड़क किनारे आराम कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रोंदा, मौके...

Jammu: सड़क किनारे आराम कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रोंदा, मौके पर हुई दोनों की मौत

69

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू शहर के कालूचक इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे आराम कर रहे बुजुर्ग को रौंद डाला। बुजुर्ग को रौंदने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क के बीचोबीच बने एक गहरे गड्ढे में गिर पड़ा। इस हादसे में ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारा गया बुजुर्ग साइकिल पर यात्रा कर रहे थे। संभवता वह कटड़ा में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर जम्मू से किसी बाहरी राज्य में वापस जा रहे थे। बुजुर्ग के पास पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए। जबकि ट्रक चालक की पहचान कुलदीप सिंह निवासी संबल डंगा, जीरो मोड़, ऊधमपुर के रूप में हुई। गंग्याल पुलिस ने मामले को दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। यह हादसा सोमवार सुबह जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के कालूचक इलाके में पेश आया। कुंजवानी से बड़ी ब्राह्मणा की ओर जा रहा ट्रक नंबर जेके02 बीएन-8375 जैसे ही संतोख विहार, कालूचक के नजदीक पहुंचा तो वहां एक बुजुर्ग साइकिल को रोक कर रोड डिवाइडर के पास आराम कर रहे थे। उनको ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना स्थल पर कटड़ा दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे के फ्लाई ओवर के लिए पिल्लर का निर्माण किया जा रहा था। पिल्लर के नीव के लिए वहां गहरा गड्ढा खोदा गया था।

Previous articleजम्मू-कश्मीर में अब ताबे व कांसे के बर्तनों में पकाया मिड-डे मील खाएंगे विद्यार्थी
Next articleJ&K अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, घुसपैठिया किया ढेर, सामान हुआ बरामद