Home featured Jammu: दोमाना में तेज रफ्तार मिनी बस पलटी, 10 यात्री घायल

Jammu: दोमाना में तेज रफ्तार मिनी बस पलटी, 10 यात्री घायल

68

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू के दोमाना इलाके में रविवार को तीखे मोड़ पर एक तेज रफ्तार मिनी बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे उसमें सवार दस यात्री घायल हो गए। इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया। दोमाना पुलिस थाने में मिनीबस चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने और दूसरों की जान को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार यह बस (JK02 AM 7258) मिश्रीवाला से जम्मू के ज्यूल चौक की ओर आ रही थी। हादसे में घायल प्रदीमन कृष्ण कौल पुत्र काशी लाल कौल उम्र 59 वर्ष निवासी जगती, नीटू राम पुत्र दुर्गादास उम्र 20 वर्ष निवासी थाथी पंगरारी, अमन गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी पुरखू, मीनू कौल पत्नी पारदीमन कृष्ण कौल उम्र 50 वर्ष निवासी जगती, अंजू देवी पत्नी राकेश कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी मिश्रीवाला, वंश कुमार पुत्र राकेश कुमार उम्र 11 वर्ष निवासी मिश्रीवाला, दीपक कुमार पुत्र वीरू राम उम्र 28 वर्ष, माया देवी पत्नी राज सिंह उम्र 43 निवासी रियासी, अमरजीत पुत्र करतार चंद उम्र 37 वर्ष निवासी टोकरियां मढ़ और राज सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र ठाकुर दास निवासी रियासी की हालत स्थिर बनी हुई है।

Previous articleJammu: कच्ची छावनी इलाके में देर रात हुआ धमाका, कुछ इस तरह से लोगों में डर का माहौल
Next articleJammu: अमरनाथा यात्रा के लिए रवाना हुआ 22वां जत्था