Home featured Jammu: जम्मू में होटल के बाहर लगा ताला, दुष्कर्म करने के मामले...

Jammu: जम्मू में होटल के बाहर लगा ताला, दुष्कर्म करने के मामले में हुआ सील

67

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू शहर के रैका इलाके से इस साल मई माह में अपहृत नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर बागे बाहु पुलिस ने गुज्जर नगर इलाके के एक होटल एमसी डॉलर को सील किया है। इसके साथ ही हालांकि, होटल को सील करने का आदेश जिला आयुक्त जम्मू द्वारा दिया गया। दरअसल, नाबालिग लड़की ने कोर्ट में दिए बयान में कहा गया था कि उसे आरोपितों द्वारा इस होटल में ले जाया गया था, यहां उसका शोषण किया गया था। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने इससे पूर्व होटल के बाहर नोटिस चपसा कर होटल प्रबंधन ने इस मामले में सफाई देने को कहा था, लेकिन होटल स्टाफ ने नोटिस को कोर्ट में चुनौती दे दी। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को इस होटल को सील कर दिया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब एसएचओ बागे बाहु आरती ठाकुर होटल के बाहर सीज करने का नोटिस लेकर पहुंची तो आरोप है कि होटल प्रबंधन ने पुलिस दल के साथ बदसलूकी की। हालांकि, इसके बाद पुलिस ने होटल के बाहर सीज करने का नोटिस चसपा करने के साथ उसके मालिक को सौंप दिया। इस दौरान वहां काफी हंगामा हुआ। पुलिस दल को होटल प्रबंधन का खूब गुस्सा और विरोध झेलना पड़ा। एमसी डायर होटल के मालिक पूर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर नूर अली ने कहना है कि उक्त मामला कोर्ट में विचाराधीन है। नोटिस मिलने के बाद कोर्ट में उन्होंने स्टे ले रखा है। बुधवार को इस मामले की कोर्ट में पेशी थी। अचानक से पुलिस उनके होटल में आ कर उसे सील कर रही है। पुलिस अधिकारी उनके व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे है। उन्होंने अपने होटल का रिकॉर्ड पहले ही पुलिस को सौंपा है। उनके होटल में कोई भी गलत काम नहीं होता। बीते 20 वर्ष से वह इस होटल को चला रहा है।

Previous articleJammu में कुछ इस तरह से तेजी से चला तबादला अभियान, जम्मू के 920 टीचर्स हुए ट्रांसफरै
Next articleजम्मू-कश्मीर के विजयपुर एम्स में पहले चरण में 940 बिस्तर लगाने की तैयारी