Home featured Jammu में कुछ इस तरह से तेजी से चला तबादला अभियान, जम्मू...

Jammu में कुछ इस तरह से तेजी से चला तबादला अभियान, जम्मू के 920 टीचर्स हुए ट्रांसफरै

72

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह ह कि जम्मू शिक्षा विभाग के वार्षिक तबादला अभियान के तहत जम्मू जिले के शिक्षकों के तबादलों की पहली सूची जारी हो गई है। इन शिक्षकों में वे शिक्षक शामिल हैं जो दस साल या उससे अधिक समय से एक ही स्कूल में बैठे हुए थे।इ ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके साथ ही इन आवेदनों में शिक्षक अपनी इच्छा से भी दूसरे स्कूल का चयन कर सकते थे, लेकिन तबादला करने का अंतिम निर्णय कमेटी के पास ही है। इस तबादला अभियान का उद्देश्य तीन साल या उसके अधिक समय से एक ही स्कूल में नियुक्त शिक्षकों के तबादले करना है। शिक्षा विभाग के पास ऐसी कई शिकायतें मिल रही थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि कई रसूखदार शिक्षक अपना तबादला ही नहीं होने देते। वे वर्षों से शहर या उसके आसपास के इलाकों के स्कूलों में बैठे हुए है और उनमें से कई तो दस से बीस सालों तक एक ही स्कूल में बैठे हुए हैं। ऐसे शिक्षकों के कारण वे शिक्षक परेशान हो रहे थे जो वर्षों से दूर दराज के स्कूलों में फंस कर रह गए हैं और उन्हें अपने गृह क्षेत्रों में वापस आने का मौका ही नहीं मिल रहा था। शिक्षा निदेशक अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि जम्मू संभाग के सांबा, कठुआ, डोडा, राजौरी, पुंछ, ऊधमपुर, रियासी, किश्तवाड़, रामबन जिलों की तबादला सूची पहले ही जारी हो चुकी है।

Previous articleज्योति मौर्य प्रकरण: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी गाज, किया गया निलंबित
Next articleJammu: जम्मू में होटल के बाहर लगा ताला, दुष्कर्म करने के मामले में हुआ सील