Home featured Jammu: 11वीं में भी बेटियों का जलवा, इस बार 53 फीसदी विद्यार्थी...

Jammu: 11वीं में भी बेटियों का जलवा, इस बार 53 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

70

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 11वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार 53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। 139431 ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 73471 उत्तीर्ण हैं। इसके साथ ही 10260 असफल और 55700 रि-अपीयर रहे हैं। 57 प्रतिशत छात्राओं और 49 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। एक सामान शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने के बाद पहली बार 11वीं कक्षा की परीक्षा जम्मू और कश्मीर दोनों संभाग में एक साथ ली गई। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम में आर्ट्स संकाय में पॉलिटिकल साइंस का परिणाम सबसे कम 49 प्रतिशत रहा है, जबकि इंग्लिश साहित्य का 94 प्रतिशत रहा। 21499 विद्यार्थियों ने डिस्टिंकशन, 33845 ने प्रथम श्रेणी, 16886 ने द्वितीय श्रेणी, 1220 ने तीसरी श्रेणी में परीक्षा पास की। 53 विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द की गई, जबकि 11 को अयोग्य घोषित कर दिया गया। विषय वार की बात करें तो चार विषयों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। इंग्लिश संकाय का परिणाम 77 प्रतिशत, हिंदी का 60 प्रतिशत, उर्दू 63 प्रतिशत, इकोनॉमिक्स का 56 प्रतिशत, जियोग्राफी 71 प्रतिशत, एजुकेशन 67 प्रतिशत, गणित 81 प्रतिशत, फिजिक्स 79 प्रतिशत, कैमिस्ट्री 79 प्रतिशत, बायोलॉजी 84 प्रतिशत, इतिहास 51 प्रतिशत परिणाम रहा है। 2022 में समर और विंटर जोन का अलग-अलग परिणाम जारी हुआ था। समर जोन का परिणाम 66 प्रतिशत रहा था।

Previous articleजम्मू कश्मीर के राजोरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की साजिश
Next articleJ&K: अनुच्छेद 370 हटाने पर अब दो अगस्त को होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने जानिये सभी पक्षों से जानिये क्या कहा