Home featured जम्मू कश्मीर के राजोरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की साजिश

जम्मू कश्मीर के राजोरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की साजिश

69

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जिला रोजारी के नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद सोमवार को सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया, जबकि तीन से चार घुसपैठिये भाग निकले। इसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए दहशतगर्द की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि इस बारे में सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार सैन्य सूत्रों ने बताया कि रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि रूबलीधारा में एलओसी पर सेना के जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी। नाइट विजन डिवाइस में घुसपैठिए हरकत करते नजर आए। सेना ने संयम का परिचय देते हुए संदिग्धों को और नजदीक आने दिया। रेंज में आने के बाद जवानों के ललकारने पर घुसपैठियों ने फायरिंग कर दी। सेना ने पुख्ता जवाब देते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया, जबकि उसके तीन से चार साथी वापस भाग निकले। सेना ने सोमवार सुबह पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जो देर रात तक जारी था। बताया जा रहा है सेना ने एलओसी से घुसपैठिए का शव शाम 7 बजे बरामद कर लिया है।

Previous articleJammu-Kashmir: अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज होैने वाली है सुनवाई
Next articleJammu: 11वीं में भी बेटियों का जलवा, इस बार 53 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण