Home Uncategorized Jammu: पवित्र गुफा के दर्शन के लिए बालटाल से रवाना हुआ भक्तों...

Jammu: पवित्र गुफा के दर्शन के लिए बालटाल से रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था

77

ै आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि बालटाल और पहलगाम से सुबह पांच बजे तक लगभग सात हजार श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और भय भोले भंडारी के उद्घोष के साथ श्री अमरेश्वर धाम के लिए अपनी यात्रा शुरु की। इसके साथ ही यानी भक्तों का पहला जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना कर दिया गया। उम्मीद है कि इस बार पांच लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। पवित्र गुफा के दर्शन के लिए बालटाल से रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था
जम्मूए राज्य ब्यूरो। ।उंतदंजी ल्ंजतंरू बाबा भोले के भक्तों को जिस घड़ी का इंतजार थाए वह शनिवार की सुबह आ ही गई। बालटाल और पहलगाम से सुबह पांच बजे तक लगभग सात हजार श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और भय भोले भंडारी के उद्घोष के साथ श्री अमरेश्वर धाम के लिए अपनी यात्रा शुरु की। यानी भक्तों का पहला जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना कर दिया गया है। श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ भगवान का जयकारा लगाते हुए निकल पड़े हैं। बम.बम भोले का जाप करते हुए श्रद्धालु पहलगाम से पवित्र गुफा की ओर बढ़ रहे हैं। कोई पैदल था तो कोई घोड़े पर सवार हो बाबा अमरनाथ की गुफा में विराजमान हिललिंग स्वरूप भगवान शंकर के दर्शन की चाहत लिए आगे बढ़ रहा है।

Previous articleJammu: एचओडी की प्राइवेट प्रेक्टिस पर प्रतिबंधों को लेकर आई यह खबर
Next article` बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, आग की लपटों में घिर 25 लोगों की मौत