Home featured Jammu-Kashmir: जेकेपीएससी सहायक प्रोफेसर लिखित परीक्षा परिणाम किये गए घोषित, ऐसे करें...

Jammu-Kashmir: जेकेपीएससी सहायक प्रोफेसर लिखित परीक्षा परिणाम किये गए घोषित, ऐसे करें चेक

79

अपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ;श्रज्ञच्ैब्द्ध ने उच्च शिक्षा विभाग में जम्मू और कश्मीर के सरकारी डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थेए वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट राचेबण्दपबण्पद पर देख सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 285 रिक्तियों को भरना है। जेकेपीएससी सहायक प्रोफेसर परीक्षा 25 और 26 मई को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों को अस्थायी रूप से शॉर्ट लिस्ट किया गया हैए उन्हें तीन जुलाई से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
इसके साथ ही आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है इस अधिसूचना के अनुलग्नकों में दर्शाई गई उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पूरी तरह से अंतरिम है। साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और यदि साक्षात्कार के समय या उसके बाद आयुध् योग्यताध् अनुभव और अन्य पात्रता शर्तों के संबंध में कोई विसंगति पाई जाती हैए तो उम्मीदवार को उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साक्षात्कार में या जहां उम्मीदवार पहले ही साक्षात्कार में उपस्थित हो चुका हैए वहां उम्मीदवारी शुरू से ही रद्द मानी जाएगी।

Previous articleJammu-Kashmir: इस साल भी जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने की नहीं मिली अनुमति
Next articleजम्मू.कश्मीर के कच्चे मकान में लगी भीषण आग, जानिये क्या कुछ आ रहा सामने