Home featured Jammu: फैक्ट्री में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों का.हत्या का...

Jammu: फैक्ट्री में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों का.हत्या का आरोप

86

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू के बाड़ी ब्राहृमणा की फैक्ट्री में काम करते हुए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शुक्रवार दोपहर को जीएमसी के बाहर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि जब तक फैक्ट्री मालिक नहीं आएगाए तब तक सड़क से नहीं हटेंगे। इसके साथ ही वहींए पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना खत्म कर किया। शाम को जोगी गेट में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि दरअसल, पक्की ढक्की जुल्लाका मोहल्ले का संजीव कुमार बाड़ी ब्राहृमणा की एक फैक्ट्री में काम करता था। वीरवार दोपहर उसे घायल अवस्था में जीएमसी लाया गया। सिर पर गहरी चोट थी। कुछ देर उपचार के बाद मौत हो गई। पिता नरेंद्र कुमार ने बताया कि ठेकेदार संजीव के कपड़े और मोबाइल फोन लेकर चला गया। इसके साथ ही आशंका है कि बेटे की हत्या हुई है। वीरवार किसी कारण से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सुबह जब बाड़ी ब्राहृमणा के डीएसपी राहुल नागरा और एसएचओ पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाने लगे तो परिजनों और साथ आए लोगों ने जीएमसी के बाहर प्रदर्शन किया। नरेंद्र ने कहा कि ठेकेदार और अन्य लोगों पर कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Previous articleजम्मू.कश्मीर के चक्कां दा बाग इलाके में घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन
Next articleदेशी घी के टिन में 500 रुपये की गिरावट, काजू और बादाम के दाम भी हुए सस्ते