Home featured जम्मू.कश्मीर में पुलिस की गुंडागर्दी, इंस्पेक्टर को धक्का मारा, एआरटीओ को गाली...

जम्मू.कश्मीर में पुलिस की गुंडागर्दी, इंस्पेक्टर को धक्का मारा, एआरटीओ को गाली दी

79

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर किश्तवाड़ के चौगान से सटे हेलिपैड मैदान के पास तेज गति से गाड़ी चलाकर आ रहे एक युवक ने रोके जाने पर सरेराह गुंडागर्दी दिखाई। बताया यह जा रहा है कि उसने अचानक पुलिस इंस्पेक्टर को धक्का मार दिया। इसके बाद एआरटीओ से भी दुर्व्यवहार किया और निजी सुरक्षा अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। तुरंत हरकत में आई जिला पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को आरोपी चौगान से सटे हेलिपैड के पास बने मैदान में लाइसेंस के लिए ट्रायल देने जा रहा था। तेज गति से वाहन चला रहे युवक को एआरटीओ ने रोका और दस्तावेज दिखाने को कहा तो उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जानकारी के अनुसार जब उन्होंने ट्रायल लेना आरंभ किया तो अचानक युवक तेज गति से वाहन चलाने लगा। उसे रोकना चाहा तो उसने गाली.गलौज शुरु कर दिया और वाहन लेकर निकल गया। बाद में वह घर से लोहे की राॅड लेकर आया और 5 से 6 वाहनों को तोड़ दिया। एआरटीओ मोहम्मद सलीम ने बताया कि बीच.बचाव करने
आए इंस्पेक्टर को युवक ने धक्का दे दिया। इसके बाद निजी सुरक्षा अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके साथ ही सूचना मिलने के बाद किश्तवाड़ पुलिस हरकत में आई और इसी बीच एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोसवाल भी घटना स्थल पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रकीन जिया निवासी संग्रामबत्ता किश्तवाड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307,332,382, 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

Previous articleJammu-Kashmir : आज से नहीं होने वाली है जम्मू शहर में बिजली कटौती, सरकार ने जारी किया यह आदेश
Next articleजम्मू-कश्मीर में आईबी से लेकर एलओसी तक दिखा योग का जनून