Home featured Odisha Train Tragedy: फरार JE चढ़ा CBI के हत्थे, घर से जब्‍त...

Odisha Train Tragedy: फरार JE चढ़ा CBI के हत्थे, घर से जब्‍त हुए कुछ ऐसे अहम दस्‍तावेज

90

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि बालेश्वर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। जानकारी के अनुसार इसके साथ ही एक दिन पहले उनके घर को सील कर चुकी सीबीआई ने आज उनकी मौजूदगी में उनके किराये के घर को खोलने के साथ ही कई महत्वपूर्ण कागजात को जब्त किया है, जिसकी जांच टीम द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले सोमवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सिग्नल इंजीनियर आमिर खान के सोरो स्थित किराए के मकान पर छापा मारा था। हालांकि, उस समय आमिर वहां नहीं थे। इसके साथ ही उनके घर में ताला लगा हुआ था। ऐसे में सीबीआई की टीम ने काफी देर तक उनके घर के पास इंतजार किया, मगर जब कोई नहीं आया तो शाम के समय टीम ने उनके घर को सील करते हुए वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया और फिर टीम वापस चली गई। बता दें कि इस दौरान यह भी पता चला है कि खान की पत्नी पश्चिम बंगाल में अपने घर चली गई है। हालांकि, आमिर को कहां से हिरासत में लिया गया है इसकी स्थिति अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है।

Previous articleEarthquake in J&K: भूकंपीय विशेषज्ञ बोले जम्मू—कश्मीर में होने वाले कम तीव्रता वाले भूकंप से खतरा
Next articleJammu-Kashmir : आज से नहीं होने वाली है जम्मू शहर में बिजली कटौती, सरकार ने जारी किया यह आदेश