Home featured जम्मू—कश्मीर के रियासी में मिले लीथियम को लेकर केंद्र सरकार जल्द लेने...

जम्मू—कश्मीर के रियासी में मिले लीथियम को लेकर केंद्र सरकार जल्द लेने वाला है यह फैसला

78

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि भारत सरकार लीथियम खनन पर तीन फीसदी की दर से रॉयल्टी तय करने की योजना पर विचार कर रही है। इसके साथ ही दो सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए खनन कंपनियों को लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में प्रचलित कीमतों के तीन प्रतिशत पर लिथियम निकालने के लिए भुगतान करना होगा। जानकारी के अनुसार भारत लिथियम की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है। लिथियम इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने के लिए बेहद अहम हैं। फरवरी में केंद्र शासित जम्मू और कश्मीर में भारत में पहला लिथियम का भंडार मिला है। उम्मीद है कि सरकार इस साल के अंत में 5.9 मिलियन टन के अनुमानित भंडार के लिथियम ब्लॉकों की नीलामी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि अदाणी एंटरप्राइजेज, वेदांता लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, हिमाद्री केमिकल्स और कोरिया की एलएक्स इंटरनेशनल जैसी कम से कम एक दर्जन भारतीय और विदेशी कंपनियों के नीलामी में हिस्सा लेने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, लिथियम खनन से प्राप्त रॉयल्टी का भुगतान जम्मू और कश्मीर के स्थानीय प्रशासन को किया जाएगा। यह देश की पहली लिथियम ब्लॉक की नीलामी की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। भारत का संघीय खान मंत्रालय रॉयल्टी दरों को तय करता है, लेकिन राजस्व राज्य सरकारों या संघ प्रशासित क्षेत्रों में जाता है।

Previous articleजम्मू कश्मीर में अब CUET में शामिल नहीं होने वालों के लिए आई यह बड़ी खबर
Next articleजम्मू-कश्मीर में हेरोइन के साथ महिला समेत नौ गिरफ्तार