Home featured जम्मू-कश्मीर में हेरोइन के साथ महिला समेत नौ गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में हेरोइन के साथ महिला समेत नौ गिरफ्तार

85

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू—कश्मीर में बारामुला में पुलिस ने 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके पास से 1.78 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। बताया यह जा रहा है कि इसके साथ ही ईशम और उड़ी क्षेत्र से 69.20 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। एसडीपीओ उड़ी शौकत अली की देखरेख में पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर मोहम्मद शफी की मदद से मजिस्ट्रेट के साथ इरफान अहमद नजर के घर की तलाशी ली। इस दौरान इरफान अहमद और उनकी पत्नी महमूदा बेगम से 490 ग्राम हेरोइन और 6,45,200 की नकदी बरामद हुई। इसके अलावा, उनके खुलासे पर नंबला-ए निवासी गुलाम रसूल शेख के घर की तलाशी ली गई, तो 520 ग्राम हेरोइन और 5,79,500 रुपये नकद मिले। पूछताछ के बाद उनके खुलासे पर, हथलंगा निवासी मोहम्मद सुभान डार के घर की भी तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार यहां से 420 ग्राम हेरोइन और 56,95,600 रुपये की नकदी जब्त की गई। कुल 1.430 किलोग्राम हेरोइन और नशीले पदार्थों की तस्करी की आय के रूप में 69,20,300 की नकदी बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने ईशम क्रॉसिंग उड़ी में नाके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पहले भागने की कोशिश की। इनकी पहचान मोहम्मद हफीज अबासी और गोवल्था के जाहिद हुसैन आबसी के रूप में हुई है। उनकी तलाशी के दौरान 65 ग्राम और 75 ग्राम के 02 पैकेट बरामद हुए।

Previous articleजम्मू—कश्मीर के रियासी में मिले लीथियम को लेकर केंद्र सरकार जल्द लेने वाला है यह फैसला
Next articleJammu: जम्मू में बोरवेल पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही सरकार, फायदा उठाएं किसान