Home featured जम्मू—कश्मीर में दो मंजिला होटल में लगी आग, महिला पर्यटक की जिंदा...

जम्मू—कश्मीर में दो मंजिला होटल में लगी आग, महिला पर्यटक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत, चार कर्मचारी भी झुलसे

100

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू—कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में सोमवार दोपहर एक होटल में आग लग गई। इस बीच इसमें देहरादून की बुजुर्ग महिला पर्यटक जिंदा जल गई। जानकारी के अनुसार होटल के चार कर्मचारी झुलस गए हैं। यह घटना पहलगाम में मुख्य बाजार में स्थित दो मंजिला मेनशन होटल की है। आग दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में लगी और फिर आसपास के कमरों में भी फैल गई। घटना के समय होटल में कर्मचारियों समेत 25-30 लोग मौजूद थे। इसके साथ ही आग लगते देख वहां अफरातफरी मच गई और सभी जान बचाने के लिए भागने लगे। महिला पर्यटक 75 वर्षीय भूपिंदर पत्नी बलविंदर गिल ई-22, सेक्टर-4 डिफेंस कालोनी देहरादून की रहने वाली थी। वह बीते दो दिनों से होटल में अपने परिवार वालों के साथ ठहरी हुई थी। आग लगने के समय वह होटल की ऊपरी मंजिल में स्थित अपने कमरे में थी। आग लगने से मची अफरातफरी के बीच सभी लोग होटल के बाहर पहुंचे तो उन्होंने उक्त महिला पर्यटक की खोज की। बता दें कि उसका मोबाइल फोन लगातार नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था। इसके बाद पुलिस व महिला के परिवार के लोग उसका पता लगाने के प्रयासों में जुट गए। घटना के दो घंटों के बाद उसका शव उसी कमरे में पाया गया जिसमें वह ठहरी हुई थी। इसके साथ ही पहलगाम में पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि महिला पर्यटक का शव काफी झुलस गया था। आग लगने से दो मंजिला होटल की इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleFarmers Protest: MSP व किसान नेताओं की रिहाई की मांग, NH 44 पर रातभर से जाम
Next articleजम्मू कश्मीर में जेल में बंद हुर्रियत के इस बड़े नेता की संपत्ति कुर्क