Home featured Jammu: तिरंगा रैली में आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले दो लोगों को किया...

Jammu: तिरंगा रैली में आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

80

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि पंद्रह अगस्त को जम्मू शहर में निकाली गई तिरंगा रैली के दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इस नारेबाजी को लेकर पक्का डंगा पुलिस ने मामला दर्ज किया था जबकि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू महबूबा मुफ्ती ने भी ट्विट किया था। पुलिस ने इस मामले को लेकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और दंगा करवाने के प्रयास के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने यह दोनों गिरफ्तारियां उस वायरल वीडियो के आधार पर की हैं जिसमें कुछ लोग गाड़ियों पर सवार होकर जा रहे हैं और उनमें कुछ आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार महबूबा ने शनिवार को इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई का जवाब मांगते हुए ट्विट भी किया था। महबूबा ने पूछा था कि इस घटना को लेकर नारेबाजी करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। कटाक्ष करते हुए ल‍िखा था महबूबा ने कटाक्ष करते हुए लिखा था कि एक तरफ उपराज्यपाल कश्मीर में तिरंगा यात्रा निकालने का दिखावे करने में व्यस्त थे जबकि दूसरी तरफ जम्मू में निकली तिरंगा रैली में दक्षिणपंथी कट्टरपंथी सरेआम मुस्लिम जेनोसाइड की नारेबाजी कर रहे थे। महबूबा ने इस रैली का एक वीडियो भी एक्स जो पहले ट्विटर था, पर शेयर किया था। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दो लोगों को अब तक इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी। पुलिस बाकी के आरोपितों का भी पता लगा उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि इस मामले में किसी भी आरोपित को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस अपना काम कर रही है। किसी को भी शहर में माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए दोनों समुदायों के सदस्यों से बैठकें भी की थी और उनसे मामले की जांच में सहयोग भी मांगा था।

Previous articleJammu: सचिन कुमार बने जम्मू के नए DC; सलोनी राय को मिला ऊधमपुर जिला
Next article50 हजार निर्दोष लोगों की मौत के लिए यही संगठन जिम्मेदार : उपराज्यपाल