Home featured Jammu: स्मार्ट मीटर्स के विरोध में होगा प्रदर्शन, जम्मू तवी पुल बंद

Jammu: स्मार्ट मीटर्स के विरोध में होगा प्रदर्शन, जम्मू तवी पुल बंद

74

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि बिजली के स्मार्ट मीटरों को लगाए जाने के विरोध में बुधवार को जम्मू तवी पर भारी हंगामा होने के आसार है। इन मीटरों के विरोध में लोगों को एकजुट करने वाले अमित कपूर का कहना है कि उन्हें इस प्रदर्शन के लिए लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है और कम से कम दस हजार लोगों के तवी पुल पर पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ ही कपूर ने बताया कि बुधवार दोपहर एक बजे लोग बिक्रम चौक पर इकट्ठा होंगे और सरकार को बताएंगे कि वे इन मीटरों का विरोध करते हैं और वे इन्हें लगने नहीं देंगे।कपूर ने आरोप लगाया कि इन मीटरों का लगना भी एक बड़ा घोटाला है। बता दें कि यह मीटर खपत से ज्यादा रीडिंग दिखा रहे हैं और जिस घर का मासिक किराया पांच सौ से सात सौ रुपये आता था, वही अब चार से पांच हजार रुपये आ रहा है। कपूर ने दावा कि उन्हें चैंबर ऑफ कॉमर्स, बार एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, युवा राजपूत सभा और अन्य सगंठनों का भी समर्थन मिल रहा है। उधर जिस तरह से स्मार्ट मीटरों को लेकर पूरे जम्मू जिले में प्रदर्शन हो रहे हैं, उसकाे लेकर भी आशंका जताई जा रही है कि लोग भारी संख्या में 16 अगस्त को होने वाले इस प्रदर्शन में पहुंच सकते हैं। कपूर ने भी दावा कि इस प्रदर्शन में विभिन्न इलाकों से लोग पहुंच रहे हैं और सरकार को बताएंगे कि वे इन मीटर्स को नहीं लगने देंगे। उन्होंने उपराज्यपाल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इन मीटरों को लगाने का काम बंद नहीं होता और जिन जगहों पर मीटर लगाए जा चुके हैं, उन्हें वापस उतारा नहीं जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है। प्रशासन जहां मीटरों को लगाने के लिए अब पुलिस का सहारा लेने की सोच रहा है, वहीं यह प्रदर्शन सरकार को चेतावनी देने का काम कर रहा है। कपूर का कहना है कि अगर बुधवार को हमारे साथ कोई जबरदस्ती की गई तो उसके बाद प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा।

Previous articleजम्मू कश्मीर में सिंगल विंडो पोर्टल पर उद्योग की चार ई नई सेवाएं शुरू
Next articleArticle 370 आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बड़ा सवाल क्या संसद राष्ट्रपति शासन के दौरान जम्मू-कश्मीर को बांट सकती है