Home featured J&K: आज है जम्मू एवं कश्मीर के कॉलेजों में स्नातक दाखिले के...

J&K: आज है जम्मू एवं कश्मीर के कॉलेजों में स्नातक दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

74

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू एवं कश्मीर में विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में यूजी एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। संघ शासित क्षेत्र जम्मू एवं कश्मीर में स्थित उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न स्नातक स्तरीय कोर्सेस में वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश लेने के लिए जरूरी ऑनलाइन पंजीकरण की आज यानी शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को आखिरी तारीख है। इसके साथ ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जेएण्डके कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (JKCSAS) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जम्मू एवं कश्मीर के उच्च शिक्षा संस्थानों में बीए, बीएसी, बीकॉम, बीबीए, आदि यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को JKCSAS की आधिकारिक वेबसाइट, scdn.samarth.ac.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पोर्टल पर विजिट करने के बाद स्टूडेंट्स को होम पेज पर दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपने विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। जम्मू व कश्मीर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी – यूजी) 2023 में उत्तीर्ण और एनटीए स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों को JKCSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना एनटीए स्कोर ऑनलाइन फॉर्म में भरना होगा। हालांकि, ऐसे स्टूडेंट्स जो कि सीयूईटी यूजी में सम्मिलित नहीं हुए थे, वे नॉन-सीयूईटी कटेगरी में बची हुई सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के विश्वविद्यालयों में इस साल स्नातक दाखिले के लिए JKCSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 27 जुलाई को शुरू हुए थे।

Previous articleJammu : कॉलेजों के बाद अब स्कूलों में भी एक वर्ष के लिए ठेके पर रखे जाएंगे शिक्षक
Next articleजम्‍मू में आई फ्लू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार के पार