Home featured Jammu : कॉलेजों के बाद अब स्कूलों में भी एक वर्ष के...

Jammu : कॉलेजों के बाद अब स्कूलों में भी एक वर्ष के लिए ठेके पर रखे जाएंगे शिक्षक

72

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू कश्मीर में कालेजों के बाद अब स्कूलों में भी शिक्षकों की ठेके (अनुबंध) पर नियुक्तियां होंगी। इसके साथ्र ही एक वर्ष के अनुबंध पर शिक्षा निदेशालय जम्मू हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में 748 क्लस्टर रिसोर्स कोआर्डिनेटर (शिक्षकों के पदों को दिया नया नाम) भर्ती करेगा। निदेशालय ने शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए पद भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ्र बता दें कि सात साल से स्थायी शिक्षकों की भर्ती का सपना संजोए शिक्षित युवाओं के लिए यह बड़ा झटका है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देख शिक्षा निदेशालय जम्मू ने विभिन्न विषयों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले आवेदन कर सकते हैं। 25 हजार प्रतिमाह मानदेय पर होने वाली भर्तियों में 31 मार्च 2024 या शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने तक पढ़ाने का मौका मिल सकता है। चयनित युवा स्थायी किए जाने का दावा नहीं कर सकेंगे। अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आवेदन 10 अगस्त से आनलाइन भरने शुरू हो गए हैं। 20 अगस्त तक आवेदन भरे जाएंगे। मेरिट के आधार पर नियुक्ति होगी। चयनित युवाओं को डोमिसाइल पर उनके जिलों के स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। सभी जिलों की मेरिट सूची अलग जारी होगी। अध्यापकों के आठ हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हुए है। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग कालेजों में हर वर्ष करीब एक हजार से अधिक शिक्षकों की ठेके पर नियुक्ति करता है।

Previous articleJammu News: पूर्व IPS बसंत रथ ने BJP कार्यकर्ता के रूप में कराया ऑनलाइन पंजीकृत
Next articleJ&K: आज है जम्मू एवं कश्मीर के कॉलेजों में स्नातक दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख