Home featured Jammu: इन दिनों जम्मू में चुभनन भरी गर्मी और उमस कर...

Jammu: इन दिनों जम्मू में चुभनन भरी गर्मी और उमस कर रही बेहाल, घरों में कैद रहने को मजबूर लोग

66

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम जम्मू में कुछ इस तरह का है कि इन दिनों लोगों को बुधवार को हुई बारिश के बाद रात का मौसम कुछ हद तक राहत भरा रहने के बाद वीरवार सुबह से ही उमस बेहाल करने लगी है। हालांकि, पिछले सप्ताह हुई बारिश के चलते मौसम राहत भरा रहा, लेकिन अब उमस और चिलचिलाती धूप ज्यादा ही परेशान करने लगी है। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह बारिश की संभावनाएं भी कम हैं। बुधवार को तीन दिनों बाद बारिश हुई तो हल्की राहत मिली लेकिन यह राहत कोई ज्यादा देर नहीं रही। पसीने छुड़ाने वाली उमस के बीच लोगों को बेसब्री से बारिश का ही इंतजार रहता है। चुभने वाली इस गर्मी से बारिश ही राहत दिला सकती है। एक तरफ चुभन भरी गर्मी और उस पर बिजली की अघोषित कटौती जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। वीरवार सुबह से गर्मी रंग दिखाने लगी है। दोपहर होते-होते पारा भी चढ़ने के आसार हैं। इस मौसम के बीच घरों से निकलना मुश्किल है। गर्मी ऐसी है कि हर वक्त एसी के सामने बैठे रहने को मन हो रहा था।लेकिन लगातार बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा रखी है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का कोई सुधार नहीं दिख रहा। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी अनुसार अगले 24 घंटों तक चुभन भरी गर्मी इसी तरह बेहाल करती रहेगी। जिला जम्मू, सांबा, रियासी, ऊधमपुर, कठुआ, अनंतनाग, कुलगाम, काजीगुंड- बनीहाल, पुंछ, गुलमर्ग आदि में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को बिजली उपकरण बंद रखने का सुझाव दिया गया है। पिछले तीन दिनों से जम्मू, श्रीनगर का तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी सामान्य से हल्का पर चल रहा है। बारिश में आई कमी के बाद दरियाओं, नदियों का जल स्तर भी सामान्य हो गया है। बेशक किसी बड़ी बारिश की फिलहाल संभावना नहीं है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम ने लोगों को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर जाने से पहले मौसम को ध्यान में रखने और कंट्रोल रूम से यातायात संबंधी पूरी जानकारी के बाद ही घरों से निकलने का सुझाव दिया है।

Previous articleजम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद कर रहे उमर अब्दुल्ला
Next articleJammu and Kashmir: स्मार्ट मीटर को लेकर JKAP ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी