Home featured जम्मू-कश्मीर में विलुप्त श्रेणी में शामिल किए गए यह सात जीव-जंतु

जम्मू-कश्मीर में विलुप्त श्रेणी में शामिल किए गए यह सात जीव-जंतु

70

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू-कश्मीर में विलुप्त हो रहे जीव जंतुओं को वन विभाग जम्मू-कश्मीर ने सूचीबद्ध किया है और इसकी एक पत्रिका भी जारी की है। इस सूची में जम्मू-कश्मीर के सात जीव जंतुओं को रखा गया है। जिसमें कश्मीरी हांगुल (हिरण) भी शामिल है। इसके साथ ही यह जीव जम्मू-कश्मीर का स्टेट एनिमल भी है जो कि मुख्यता: जम्मू-कश्मीर में ही पाया जाता है। प्रदेश में इसकी उपस्थिति डाचीगाम नेशनल पार्क, वांगाथ-नारांग, त्र राल, ओवेरा,आरू आदि क्षेत्रों में हैं। लेकिन, अभी कश्मीरी हांगुल की संख्या कम है, इसलिए इसे विलुप्त प्राय श्रेणी में रखा गया है। देश में कश्मीरी हांगुल की संख्या अब 300 से भी कम है। जानकारी के अनुसार वहीं, दूसरा नाम कश्मीरी मारखोर का है जिसकाे पीर पंचाल मारखोर भी कहते है। इसे विलुप्त प्राय की श्रेणी एक में रखा गया है। जम्मू-कश्मीर में इस जीव की उपस्थिति काजीनाग नेशनल पार्क, लच्छी पोरा, हीरपोरा क्षेत्र में है। देश में इस वन्यजीव की संख्या 300 से 400 बताई गई है।
कश्मीरी कस्तूरी हिरण को भी अति विलुप्त प्राय श्रेणी में रखा गया है।। अपने रंग रूप के कारण यह दूसरे कस्तूरी हिरण से अलग दिखता है। जम्मू-कश्मीर में कश्मीर, चिनाब वेली और पीर पंचाल क्षेत्र में इसकी उपस्थिति है। हिम तेंदुए को भी विलुप्त हो रहे वन्यजीवों की सूची में रखा गया है। देश में यह जीव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उतराखंड, हिमाचल की बर्फीली चोटियों पर पाया जाता है। जम्मू-कश्मीर में इसे हाल ही में किश्तवाड़ क्षेत्र की चोटियों पर कैमरे में भी रिकार्ड किया गया है। ऐसे ही पक्षियों में सफेद गिद्ध (व्हाइट रुंपड वल्चर) को अति विलुप्त प्राय श्रेणी की दूसरी श्रेणी में रखा गया है। जबकि वेस्ट्रन ट्रैगोपान पक्षी भी विलुप्त हो रहा है। इसी के साथ कम हो रही तकरीबन डेढ़ दर्जन वनस्पतियों को भी सूचीबद्ध किया गया है। पर्यावरणविद एवं वन्यजीवों के जानकार सीएम शर्मा ने कहा कि सरकार इन विलुप्त प्राय श्रेणी के वन्यजीवों के संरक्षण में काम कर रही है और आने वाले समय में अच्छे परिणाम आएंगे।

Previous articleJammu: जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर जानिये क्या कुछ हुआ बरामद
Next articleJammu: बालटाल व पहलगाम से अमरनाथ यात्रा स्थगित, जानिये और क्या है अपडेट