Home featured जम्मू-कश्मीर के रामबन और राजोरी में दो सड़क हादसे

जम्मू-कश्मीर के रामबन और राजोरी में दो सड़क हादसे

72

आपकी जानकारी के लिए बता राजोरी और रामबन जिले में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत जबकि 11 जख्मी हो गए। इसके साथ ह सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पहला हादसा राजोरी के थन्नामंडी के भंगाई इलाके में हुआ। यहां चालक को झपकी आने के बाद वाहन 300 फुट गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे में तीन महिलाओं सहित चार की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर घायल हैं। घायलों का इलाज राजोरी के जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल में चल रहा है। भंगाई गांव के तीनों परिवार पुंछ के बफलियाज में परिजन के जनाजे में शामिल होकर घर लौट रहे थे। वाहन में 12 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य ने उप-जिला अस्पताल थन्नामंडी में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान शमीम अख्तर (55), रूबीना कौसर (35), जरीना बेगम (38) और मुहम्मद यूनिस (38) के रूप में हुई है। गंभीर घायलों में शाहीन बेगम (40) पत्नी मुहम्मद सादिक, जैतून बेगम (35) पत्नी फारूक, शाहीन बेगम (45) पत्नी हकम दीन, बेगम जान (50) पत्नी फजल हुसैन, फातिमा बेगम (60) पत्नी मुहम्मद मखना, सुरिया बेगम (35) पत्नी मुहम्मद कासिम और कुलसुम बेगम (40) पत्नी बरकत हुसैन और मुहम्मद कासिम (60) पुत्र गुलाम हुसैन शामिल हैं। जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजोरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद बजार ने बताया कि गंभीर घायल आठों मरीजों का इलाज चल रहा है। घायलों का हाल जानने डीसी राजोरी विकास कुंडल जीएमसी पहुंचे। डीसी ने जीएमसी प्रशासन को सभी घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। दूसरा हादसा रामबन जिले की खारी तहसील के हरनिहाल क्षेत्र में बुधवार शाम को सामने आया। जहां नचलाना-खारी लिंक रोड पर एक टाटा सूमो खाई में गिर गई, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार बनिहाल से महू की ओर जा रही संख्या जेके03डी-4140 टाटा सूमो चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और हरनिहाल में एक खाई में गिर गई।

Previous articleJammu: पुलिस ने 10 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Next articleचोरों ने खेत पर मारा डाका, उड़ा दिए 2.5 लाख रुपये के टमाटर